स्‍थानीय लोगों की मांग के बाद सांसद सुदर्शन भगत ने दिये 6 लाख रुपये

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। स्‍थानीय लोगों की मांग करने पर लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने ऑक्सीजन सिलेंडर खदीने के लिए संसद मद से 6 लाख रुपये देने की अनुशंसा की। इस राशि का उपयोग जरूरी होने पर कोविड के अन्‍य कार्यों के लिए भी करने की बात कही है। राशि की अनुशंसा करने के साथ उन्होंने कहा कि यह जंग सभी को मिलकर जीतनी है।

सांसद ने कहा कि कोविड महामारी के समय राजनीतिक दृष्टिकोण हर वक्त उचित नहीं। आमजनों को परेशानी नहीं हो, इसे लेकर हम सभी चिंतित हैं। मदद भी की जा रही है। इस महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत कोरोना महामारी का सामना करने और इसे हराने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है। इस क्रम में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की कवायद लगातार जारी है। देश में प्रभावितों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर अस्पतालों में बिस्तरों की तादाद बढ़ाई जा रही है। निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सभी उपलब्ध विकल्पों को आजमाया जा रहा है। कई स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट बैठाकर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की योजना भी बनी है। झारखंड हमें और मजबूत करने की जरूरत है। देश में सेना को भी महामारी से निपटने के लिए लगाया गया है।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पशुपति नाथ पारस ने कहा कि कोरोना संबंधित पाबंदियों और इसके प्रभाव के चलते आम लोगों की मुश्किलों में इजाफा हुआ। इसको देखते हुए दो महीने मुफ्त अनाज देने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई है। आश्चर्य की बात यह है कि ऐसे समय में जब राज्य को केंद्र के साथ समन्वय कर कोरोना को पराजित करने की रणनीति तैयार करने के अलावा इसके क्रियान्वयन के लिए प्रयास करने चाहिए, तब झारखंड सरकार के मुखिया की बातों एवं कार्यशैलियों को देखकर लगता है वह किसी के बहकावे में समन्वय नहीं चाहते। उनकी इस कार्यशैली से जनता को नुकसान हो रहा है। महामारी की लड़ाई में झारखंडवासी को कमजोर कर रहे हैं।