न्‍यायिक कार्यों से 9 मई तक खुद को अलग रखेंगे अधिवक्‍ता

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के अधिवक्‍ता 9 मई तक खुद को न्‍यायिक कार्यों से अलग रखेंगे। जिले में बढ़ते कोरोना के कहर को लेकर उन्‍होंने यह निर्णय लिया है। इसकी सूचना जिला अधिवक्‍ता संघ के सचिव अजय कुमार ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी है।

सचिव ने कहा है कि कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने के लिए जिला अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता 3 मई, 21 से 9 मई, 21 तक न्यायिक कार्यों से अलग रहेंगे। उन्‍होंने आग्रह किया है कि सभी तरह के वादों में किसी भी तरह का कठोर आदेश पारित नहीं कि‍या जाए। इसकी सूचना झारखंड स्टेट बार काउंसिल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भी दी है।