चतरा। चतरा जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। अब तक का एक दिन में यहां सर्वाधिक आंकड़ा 471 संक्रमित मिले हैं। वहीं एक ही दिन तीन की मौत भी हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 87 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। इसकी पुष्टि उपायुक्त दिव्यांशु झा ने की। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना से होनेवाली मौतों की संख्या 31 तक पहुंच गई है।
नए सक्रमितों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने वाले व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में रखा जा रहा है। उनके घरों को सील करते हुए आसपास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2287 और इनमें 553 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 1734 सक्रिय केस हैं।