महिला समर्पण शाखा ने गौ सेवा और पौधरोपण से की कार्यकाल की शुरुआत

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने 1 अप्रैल को आपने कार्यकाल की शुरुआत गौ सेवा और पौधरोपण की। मंच के सदस्यों ने रांची के सुकुरहुट्टू स्थित गौशाला में गायों को गुड़, कुट्टी, चोकर, हरी सब्जियां, रोटी खिलाया। इसके साथ पौधरोपण और पंछियों को दाना और गर्मी को देखते हुए पंछियों के लिए सिकोरा की व्यवस्था की।

मंच की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल और सचिव श्वेता भाला ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है। सेवा के माध्यम से ही हमारा यह संगठन वट वृक्ष की तरह खड़ा है। मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी ने बताया कि आज कार्यक्रम की संयोजक उपाध्यक्ष नेहा शिवरामका, चंदा अग्रवाल, ममता गोयल थीं।

कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष अशोक लाठ, रुपेश भाला, सुनील, श्याम बियानी, दिनेश बगड़िया, शाखा की पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान, विनीता बियानी, निर्मला बागोरिया, कोषाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सविता पटवारी, रितु पोद्दार, अनीता अग्रवाल, ममता गोयल, अनीता सोमानी मौजूद थे।