मजदूर दिवस पर कोरोना के कारण बिछड़े रेल कर्मचारियों को भी श्रद्धांजलि देगी यूनियन

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हर वर्ष 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाती है। सभी शाखा के सदस्‍य अपने-अपने यूनियन कार्यालय में झंडा फहराते हैं। इस बार विभिन्न मजदूर आंदोलनों में शहीद हुए लोगों के अतिरिक्त कोरोना के कारण बिछड़ गए रेलकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष और महामंत्री डीके पांडेय और एसएनपी श्रीवास्तव ने इस बाबत निर्देश दिये हैं।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की धनबाद शाखा 2 के एके दा और एनके खावस ने बताया कि हिल कॉलोनी स्थित यूनियन कार्यालय में 1 मई 2021 की सुबह 8 बजे शाखा अध्यक्ष टीके साहू द्वारा झंडा फहराया जाएगा। सभी शहीदों और कोरोना के कारण बिछड़े रेल कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कर्मचारी को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। मास्क पहनना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।