अहमदाबाद। शहर के रानीप इलाके में सब्जी मंडी के पास नेमिनाथ सोसाइटी की एक इमारत में सिलेंडर फटने से बुधवार सुबह जबर्दस्त विस्फोट हुआ, जिसमें दो मंजिला इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने घटनास्थल पर बचाव कार्य को अंजाम दिया।
घटना में नूतनबेन रसिकभाई पंचाल, भावनबेन पटेल नाम की दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि मयूर पंचाल, आशीष पटेल, विष्णु पटेल, ईछाबेन पटेल सहित चार लोग घायल हो गए, अस्पताल ले जाया गया है। फायर ब्रिगेड के अनुसार, दो मंजिला इमारत में गैस सिलेंडर के रातभर लीक होने की आशंका है। सुबह चाय बनाते समय आग लगी और सिलेंडर में विस्फोट हुआ हो सकता है। हालांकि घटना के बारे में सही जानकारी अभी नहीं मिली है। मालिक और किरायेदार इस दो मंजिला घर में रहते थे।