दु:खद: घर में आग लगने से हुई दो बच्चों की जलकर मौत

बिहार
Spread the love

पूर्णिया। पूर्णिया के खजांची हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन बाजार पोस्टमार्टम रोड के समीप घर में आग लगने से दो बच्चों की जलकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है रात में मोमबत्ती जलाकर सोने के क्रम में घटना हुई है। वहीं इस अगलगी में तीन घर में आग लग गई, जिसमें सो रहे दो बच्चों की जलकर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि एक 12 साल की बच्ची और एक 13 साल का बच्चा है। वहीं घर के सारे सामान भी जल गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जल गई है। मौके पर खजांची हाट थाना की पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।