कोरोना को लेकर तीन आईएएस को बनाया गया ओएसडी

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड में कोरोना वायरस (COVID-19) की महामारी की रोकथाम एवं इसके संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपादित किये जा रहे कार्यों के ससमय निष्पादन और कई स्तरों पर अनुश्रवण एवं समीक्षा की आवश्यकता है। इसे देखते हुए तीन आईएएस को तत्काल प्रभाव से अपने कार्यों के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

राज्य शहरी विकास एजेन्सी (SUDA) के निदेशक अमित कुमार, खाद्य एवं उपभोक्‍ता मामले के अपर सचिव शांतनु कुमार अग्रहरी और खेलकूद निदेशक जिशान कमर को वहां प्रतिनियुक्‍त किया गया है।