सिमडेगा। सिमडेगा एनडब्ल्यू जीईएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा नहीं रहे। साथ ही कुरडेग इंटर कॉलेज के को-ऑर्डिनेटर फादर बासिल डुंगडुंग और कांग्रेस नेता सह पालकोट के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निमरोध एक्का के पिता बिश्राम एक्का का भी निधन हो गया।
विधायक भूषण बाड़ा ने बिशप के निधन पर गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि ख्रीस्तीय समाज के साथ साथ जिले को भी अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने फादर बासिल डुंगडुंग और बिश्राम एक्का के निधन पर भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
