सोशल मीडिया पर गलत मैसेज शेयर करने वालों की खैर नहीं

झारखंड
Spread the love

  • कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर निषेधाज्ञा लागू

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। सोशल मीडिया पर गलत मैसेज शेयर करने वालों की खैर नहीं है। सोशल मीडिया और व्‍हाट्सएप ग्रुप के एडमिन यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके ग्रुप में किसी भी प्रकार की कोरोना वायरस के संबंध में गलत टिप्पणी नहीं हो। जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर यह कदम उठाया है। कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव एवं रोकथाम के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दिया है।

जिला प्रशासन ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस, कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोहरदगा में भी प्रतिदिन कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जनहित एवं स्वास्थ्य हित को देखते हुए सम्पूर्ण लोहरदगा अनुमंडल क्षेत्र में धारा-144 द0प्र0स0 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू किया जाना आवश्यक है।

इसके देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है।

ये काम नहीं करना होगा

किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक साथ एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

सभी प्रकार के जुलूस (धार्मिक सहित) पर प्रतिबंध किया गया है।

कोरोना वैक्सीन लेने के संबंध में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अफवाह नहीं फैलायेगा। ना ही अफवाह फैलाने के लिए किसी को प्रोत्साहित करेगा। इसके अधीन सोशल मिडिया पर टिप्पणी करना अथवा गलत संदेश शेयर किया जाना भी सम्मिलित है। इस प्रकार के किसी भी कृत्य में शामिल पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

सभी सोशल मीडिया/ व्‍हाट्सएप ग्रुप के एडमिन यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके ग्रुप में किसी भी प्रकार की कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में गलत टिप्पणी नहीं करें, जिससे जिलावासी इस बीमारी को लेकर भयभीत हो अथवा वैक्सीन लेने में सशंकित हो।