गोस्सनर कॉलेज में रक्तदान के महत्व एवं एड्स जागरुकता पर कार्यक्रम

झारखंड
Spread the love

रांची। गोस्सनर इंटरमीडिएट कॉलेज के विज्ञान संकाय ने 25 अप्रैल, 2024 को सेमिनार का आयोजन किया। इसका विषय ‘रक्तदान का महत्व एवं एड्स जागरुकता’ था। कार्यक्रम की आयोजक प्रमुख डॉ. मृदुला खेस थीं।

मुख्य अतिथि झारखंड एड्स नियंत्रण सोसाइटी के संयुक्त निदेशक डॉ. रवि प्रकाश ने एचआईवी एड्स के कारणों और रोकथाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संयम से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है।

सहायक निदेशक डॉ. जूली ने रक्तदान का महत्व साझा किया। बताया कि कैसे हमारे देश को इस दिशा में युवाओं की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर संजीव कुमार महतो, प्रोफेसर सहर्ष तिर्की, प्रोफेसर निश्चल लुगुन, प्रोफेसर निधि तोपनो इत्यादि उपस्थित थे।