कोविड टीकाकरण को लेकर प्रकाशित यह खबर फर्जी है। इसपर कतई भरोसा नहीं करें।
दरअसल, एक खबर का दावा है कि पेंशनरों द्वारा पैनल के निजी अस्पतालों में कोविड टीकाकरण कराने पर बिल की प्रतिपूर्ति सीजीएचएस द्वारा की जाएगी।
PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है। लाभार्थियों के निजी अस्पतालों में कोविड टीकाकरण कराने पर #CGHS द्वारा बिल की प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी।