महावीर जयंती पर नहीं निकलेगी शोभायात्रा, कार्यक्रमों का होगा सीधा प्रसारण

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए 25 अप्रैल, 2021 को श्री 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक के पावन अवसर श्री दिगम्बर जैन पंचायत द्वारा आयोजित शोभायात्रा, जीमनवार, सामूहिक अभिषेक, सामूहिक आरती आदि सभी कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। उस दिन सरकारी नियमों का पालन करते हुए कई कार्यक्रम किये जाएंगे। इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

दिगंबर जैन समाज अध्‍यक्ष उम्मेद मल काला, मंत्री कमल विनायक्या और कार्यक्रम संयोजक पंकज पांड्या ने बताया कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए धर्म प्रभावना के लिए भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में सरकारी नियमों का पालन करते हुए कई कार्यक्रम किये जायेंगे।

आयोजकों ने समाज के सभी परिवारों से आग्रह किया है कि पुरुष सफेद वस्त्र और महिलाएं केसरिया वस्त्र पहनकर अपने अपने घरों में महावीर स्वामी की पूजा करे। समाज के ग्रुप में फोटो और वीडियो शेयर करें।

दोनों मंदिर दर्शन के लिए शांति धारा के बाद 8 बजे से खोले जायेंगे। सभी परिवार अपने अपने घरों में संध्या आरती कर 11 दीपक अवश्य जलाएं। इसका भी फोटो और वीडियो शेयर करें। मंदिर में आरती पुण्य अर्जक परिवार करेंगे। पूजन और आरती के तीन सर्वश्रेष्ठ पोस्ट को पुरस्कृत किया जाएगा।

मंदिर के कार्यक्रमों को दिगंबर जैन समाज के फेसबुक पेज पर लाइव देख सकते हैं:-

https://www.facebook.com/digambarjainsamajranchi/

ये है कार्यक्रम

प्रात: 7 बजे :1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ की मूल बेदी पर स्वर्ण कलश द्वारा कलशाभिषेक

प्रात: 7.15 बजे :  श्री जी के 108 कलशों से कलशाभिषेक

प्रात: 7.30 बजे : श्री जी की स्वर्ण कलश द्वारा शांतिधारा

प्रातः 8.00 से 8.30 : मुनि विशल्य सागर जी महाराज द्वारा प्रवचन