चिकित्सकीय सलाह पर ही लें रेमडेसिविर दवा : एम्स निदेशक

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की एक चिकित्सकीय सलाह को ट्वीट किया, जिसमें डॉ. गुलेरिया ने ‘रेमडेसिविर’ दवा को लेकर अपने सुझाव दिए हैं। एम्स निर्देशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि रेमडेसिविर एक एंटीवायरल दवा है, लेकिन इसका उपयोग कोविड-19 के संक्रमण को पूरी तरह खत्म करने के लिए कारगर नहीं साबित हुआ है।

कुछ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में इसे चिकित्सकीय सुझाव पर ही लेना चाहिए। डॉ. गुलेरिया ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी अनुरुप व्यवहार का पालन करने और रेमडेसिविर (एंटीवायरल) दवा के सही जानकारी और अपने चिकित्सक की सलाह के साथ उपयोग करने के सुझाव दिए हैं।