एक ऐसे अधिकारी की दिलेरी की सच्ची दास्तां इन दिनों काफी सुर्खियों और लोगों की जुबां पर है। उस अधिकारी ने बुलंद हौसलों से कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ जंग जीत ली और दूसरे पीड़ितों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। दरअसल वह अधिकारी राज्य के अभियंता प्रमुख हैं श्वेताभ कुमार, जो नौ दिन तक कोरोना से जबरदस्त संघर्ष करते रहे।
बीच में उन्हें काफी तकलीफ भी हुई, इस वजह से उनकी हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने उनके फेफड़ों को संक्रमित बता दिया और उनके परिजनों ने उनके जिंदा रहने की उम्मीद तक छोड़ दी थी, लेकिन श्वेताभ कुमार कभी डरे नहीं। उन्होंने दिलेरी, बुलंद हौसलों और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ संघर्ष किया और कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ विजय पताका लहरा दिया।
वह कहते हैं कि कोरोना डरने की चीज नहीं है। हमने उसे डरावना बना दिया हैे। हमें सिर्फ हिम्मत से काम लेना है और खुद को मजबूत कर इसका सामना करना हैे। इस तरीके को आजमाकर मैंने कोरोना को मात दीे।