विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुरवा गांव निवासी कंचन देवी (32) की मौत गाड़ी से धक्का लगने से हो गयी। वह गांव के निवासी बीआरसी कांडी के आदेशपाल प्रदीप कुमार यादव की पत्नी थी।
मालूम हो कि पूरा परिवार गुरुवार को सतबहिनी में ट्रैक्टर गाड़ी का पूजा करने गए थे। पूजा करने के बाद वे होटल पर बैठ कर नाश्ता कर रहे थे। स्कॉर्पियो को बैक करने के दौरान अपनी ही गाड़ी से धक्का लगने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
परिवार वाले आनन फानन में परिजन इलाज के लिए गढ़वा लेकर गए। वहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका का गढ़वा में पोस्टमार्टम भी किया गया।