डीसी के आश्‍वासन पर हड़ताल तोड़ काम पर लौटने को राजी हुई नर्सें

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने हड़ताल पर गई सदर अस्पताल की नर्सों से 25 अप्रैल को मुलाकात की। उन्हें शीघ्र ही इंसेंटिव का भुगतान करने का आश्वासन दिया। अस्पताल में प्रतिनियुक्त सभी नर्स इंसेंटिव की भुगतान नहीं होने के कारण हड़ताल पर चली गई हैं। उपायुक्त ने उन सभी नर्सों को जल्द ही इंसेंटिव का भुगतान कराने का आश्वासन दिया।

उपायुक्त ने सभी नर्सों को कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम में नर्सों का बहुत ही अहम योगदान है। उनकी सेवा से ही हम अपने जिला रांची को कोरोनामुक्त करने में सफल हो पाएंगे। इस वक्त उनकी सेवाओं से कोरोना मरीजों की देखभाल और उनके उपचार कार्य मे तेजी आएगी। अतः वह अपने कार्यस्थल पर पूर्व की भांति अपनी सेवाएं जारी रखें। उनके इंसेंटिव का भुगतान शीघ्र ही किया जाएगा।

इस अवसर पर सभी नर्सों ने भी कहा है कि हड़ताल तोड़ने पर अपनी सहमति जतायी। उन्होंने कहा कि जिला कोविड हॉस्पिटल सदर अस्पताल में शीघ्र ही अपने कार्यस्थल पर  योगदान देंगी। अपनी सेवाएं जारी रखेंगी।