लघु हिन्‍दी फिल्म हैवानियत एम एक्स प्लेयर पर रिलीज

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। हिंदी लघु फिल्म हैवानियत ओटीटी प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर सहित अन्य चर्चित ओटीटी पर रिलीज किया गया। निर्देशक संदीप मिश्रा ने बताया कि यह लघु फिल्म सत्य घटना से प्रेरित है। यह सामाजिक मुद्दे पर आधारित एक हॉरर फिल्म है।

लघु फिल्म का निर्माण कौशांबी इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। इसके लेखक और निर्माता भोला कौशांबी, सिनेमेटोग्राफर अनुपम जायसवाल, संगीतकार कुमार दिलीप हैं।

मुख्य कलाकारों में राजू तिवारी, जय बाबु, इरफान अहमद, हुमा कमाल, अशलम नुरी खन्ना, रुपेश विश्वकर्मा, सुरज, अनन्या पाण्डेय, किशन दिवाना शामिल हैं। मेकअप मैन सोनू, संवाद लेखक रूपेश विश्वकर्मा और परवाना नारगीश, डिजिटल डिस्ट्रीब्यूटर कुलदीप मौर्या हैं।