मास्क नहीं पहनने पर सचिव ने वाहनों को किया ब्लैकलिस्ट, जानें किस पर हुई कार्रवाई

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने ने 4 अप्रैल को जिले के मानगो बस स्टैंड और टाटा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मानगो बस स्टैंड में जांच करते हुए दर्जनों बसों में ड्राइवर और यात्रियों के मास्क नहीं पहनने के कारण ब्लैकलिस्ट किया गया। वाहन संख्या (JH 05 BS 9969, WB 15 B5850, JH 09 AC9969, JH 05 BJ 7753, JH 05 BM 9969, JH05 BP 5540, JH 02R 3390) पर नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि बस संचालकों को बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बिना मास्क एक भी यात्री नहीं बैठाने, बिना सैनिटाइजर के बस नहीं चलाने का निर्देश दिया गया है। हालांकि ये बसें कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए नहीं मिले।

मानगो बस स्टैंड के बाद परिवहन सचिव टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन में कोविड जांच के लिये एक ही काउंटर होने के कारण वहां लंबी लाइन लग रही थी। इसको देखते हुए उन्होंने टेस्टिंग काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन मौजूद थे।