रांची। आखिरकार चारा घोटाले मामले के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर हो गये। लालू यादव की जमानत के लिये गुरुवार को ही बेल बांड भरा जा चुका था। वह फिलहाल दिल्ली एम्स में उपचाराधीन हैं। रीलीज आर्डर कल ही एम्स पहुंच चुका था, जिसके बाद उन्हें जेल की कस्टडी से मुक्त कर दिया गया। हालांकि, उपचार के मद्देनजर वह फिलहाल एम्स ही हैं।
इधर, उनके पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। पिछले साढ़े तीन साल लालू यादव जेल में रहे। इसके दौरान इलाज के लिये लालू लंबे समय तक रिम्स में रहे। लालू को जेल दुमका चारा घोटाले मामले में हुई थी। जहां आरोप है कि लालू ने 88 लाख रुपये की अवैध निकासी की थी। बेल बांड में सीबीआई कोर्ट के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने एक-एक लाख के निजी मुचलके और पांच-पांच लाख की जुर्माना राशि जमा की।