रिलायंस ने खरीदा ब्रिटेन का मशहूर स्टोक पार्क, जानिए कितने में हुई डील

दुनिया देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ब्रिटेन के आईकॉनिक कंट्री क्लब और लग्‍जरी गोल्फ रिसॉर्ट स्टोक पार्क को 57 मिलियन पाउंड (लगभग 592 करोड़ रुपये) में खरीद लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (RIIHL) द्वारा 22 अप्रैल, 2021 को यूनाइटेड किंगडम स्थिति कंपनी स्टोक पार्क लिमिटेड की पूरी जारी शेयर पूंजी का अधिग्रहण किया है। स्‍टोक पार्क लिमिटेड बकिंघमशायर के स्‍टोक पोजेज में स्‍पोर्टिंग और लीजर फैसिलिटी को ओन और मैनेज करता है. स्टोक पार्क में लग्जरी स्पा, होटल, गोल्फ कोर्स और कंट्री क्लब है। स्टोक पार्क, ब्रिटेन के बंकिंघमशायर में 300 एकड़ में फैला हुआ है।

सुविधाओं में एक होटल, कांफ्रेंस की सुविधाएं, खेल सुविधाएं और यूरोप में हाई रेटेड गोल्फ कोर्स शामिल हैं। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का कहना है कि इस अधिग्रहण से रिलांस को कंज्‍यूमर और हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर में अपनी पैठ बनाने में मदद मिलेगी। स्टोक पार्क का हमेशा से पाइनवुड स्टूडियो और ब्रिटिश फिल्म उद्योग से गहरा रिश्ता रहा है। जेम्स बॉन्ड की दो फिल्में गोल्डफिंगर (1964) और टुमारो नेवर डाइज (1997) को स्टोक पार्क में फिल्माया गया था. इसे अलावा भी कई फिल्‍मों की शूटिंग यहां हुई है।