प्रधानमंत्री ने नहीं पहना था मास्क, लोगों ने पुलिस से शिकायत कर कटवा दिया जुर्माना

दुनिया
Spread the love

सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद शहर के प्राधिकारी हरकत में आये और उन्होंने अपने प्रधानमंत्री पर प्रधानमंत्री मास्क न पहनने को लेकर जुर्माना लगाया। थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा को मास्क नहीं पहनने के लिए $190 (करीब 14,180) का जुर्माना भरना होगा। थाईलैंड इस वक्त कोरोना वायरस की नई लहर का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रहा है। देश में 1 मई से थाईलैंड के नागरिकों को छोड़कर भारत से यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

जनरल प्रयुत टीका खरीद सलाहकारों के साथ बैठक के दौरान मास्क नहीं पहने दिखे थे। राजधानी बैंकाक में सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बैंकाक के गवर्नर असविन क्वानमुआंग ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रायुथ के फेसबुक पेज पर उनकी मीटिंग की तस्वीर शेयर हुई थी जिसमें वह बिना मास्क के थे। बैंकॉक के गवर्नर ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैंने प्रधानमंत्री को बताया कि यह नियम का उल्लंघन है।’