बेंगलुरु। कर्नाटक में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 6,976 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। गुरुवार को नगर के चंद्रा लेआउट पुलिस स्टेशन के 60 कर्मचारियों को कोरोना होने की पुष्टि के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार रात को अपने बुलेटिन में बताया कि राज्य में कोरोना के 6,976 नए मामले दर्ज होने के साथ ही अब तक कोरोना के कुल मामले 10,33,560 दर्ज हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार इस दौरान कोरोना से 35 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कोरोना से 9,71,556 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 12,731 हो चुकी है। राज्य में अभी 49,254 मामले सक्रिय हैं। गुरुवार को बेंगलुरु के चंद्रा लेआउट पुलिस स्टेशन के 60 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को आइशोलेशन में रखा गया है।