लोहरदगा। अपहरण कर 20 लाख रुपये लेवी मांगने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिले के सेरेंगदाग से 16 अप्रैल को श्रवण कुमार सिंह को अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर लिया था। परिवार वालों को फोन कर बदले में 20 लाख रुपये की मांग की गई थी। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने अपहरण करने वाले अपराधियों को 20 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इस कांड में शामिल अपराधियों में अनिल ठाकुर (पिता सीताराम ठाकुर साकिन सुवा कुल्चा थाना डाल्टनगंज), संजू उरांव (पिता परमेश्वर उरांव साकिन चुरवे थाना सेरेंगदाग) और अजय कुमार साहू (साकिन बी आई डी. प्रेम नगर) हैं। अगवा व्यक्ति को प्राथमिक उपचार कराकर उसके परिवार वालों को सकुशल सौंप दिया गया।