शादी समारोह में जा रहे थे लोग, पलट गई गाड़ी

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ की तलहटी में बसे रेडीआम के पास घुमावदार मोड़ में एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। इससे गाड़ी में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में तीन महिला और 6 पुरुष शामिल हैं। गाड़ी में 15 से 20 लोग सवार थे। सभी चतरोचट्टी थाना क्षेत्र बड़की सीधावारा के अम्बाटोला झुमरा पहाड के रास्ते रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत टोटीझरना (सांडी) एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे।

यह घटना सोमवार को दिन के लगभग डेढ़ बजे की है। घटना की सूचना पाकर झुमरा पहाड सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान और स्थानीय ग्रामीण पहुंचे। 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा। चार घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उन्‍हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कीसीधवारा रोला से सवारी गाड़ी (जेएच 01बी-4076) में सवार होकर सभी रिश्तेदार की शादी में भाग लेने जा रहे थे। घुमावदार मोड़ में अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई। इसमें सवार 50 वर्षीय उमिया देवी, 32 वर्षीय डालो देवी, 50 वर्षीय तीलो देवी, अंबाटोला के 35 वर्षीय संजय महतो, 25 वर्षीय टुकन महतो, जमनीजारा के 32 वर्षीय चुरामन महतो, झुमरा के 35 वर्षीय बाबुनाथ महतो, अंबाटोला के जगदीश महतो और चालक अमित उर्फ पति नायक गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों को झुमरा पहाड़ सीआरपीएफ के जवान और स्थानीय ग्रामीण पूर्व मुखिया तेज नरायण महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, मुखिया प्रतिनिधि आनंद सागर, मुकेश कुमार, अरुण केशरी, देवनंदन रजवार सहित अन्य लोगों के सहयोग से अस्‍पताल भेजा गया।