हजारीबाग। कोरोना काल में हजारीबाग से एक अच्छी खबर है। यहां सदर अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की कमी होने से कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लोकिन अब यहां ऑक्सीजन युक्त बेड लग गये हैं। दरअसल सदर अस्पताल में ऑक्सीजन लगाने का काम पीआईआई हेल्थ केयर पीबीटी लिमिटेड कंपनी को दिया गया था। विगत तीन दिन पूर्व गुरुवार को सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत को इस कंपनी ने युद्धस्तर कार्य को करते हुए दूर कर दिया है।
कंपनी के निदेशक अनूज भूषण ने कहा है कि वैश्विक कोरोना महामारी के विकराल रूप को देखते हुए इसे हमारी कंपनी के कर्मियों द्वारा काफी तेजी से काम को पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम से हमारी कंपनी डील करती है, जो गुरुवार की रात इस कार्य को पूरा कर सदर अस्पताल में इसे चालू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी झारखंड के पलामू, रांची के रिम्स, रांची के सदर अस्पताल एवं भारत के कई स्थानों पर बेड लगाने का काम कर रही है।