लोहरदगा। एमबीडीएवी में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत रामनवमी के अवसर पर ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य जीपी झा के नेतृत्व और निर्देशन में सीसीए प्रभारी शिक्षक शितेश पाठक ने कराया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी और चौथी के बच्चों ने भाग लिया। कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान अधृत भारद्वाज व अथर्व शाह, द्वितीय स्थान पीहू कुमारी, परिसी प्रसाद व हर्षिता कुमारी और तृतीय स्थान ए धियालिनी ने अर्जित किया। कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान मिस्का बंका व दिव्यांशु कुमार, द्वितीय स्थान धवित बोछिवाल, ओजल भालेकर, समर राज व सौम्या कुमारी और तृतीय स्थान शौर्य कुमार ने अर्जित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीमती प्रतिमा साहू और परमित कुमार ने निभाई।
प्राचार्य ने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन समस्त मानव जाति के समक्ष विनम्रता, मर्यादा, धैर्य व पराक्रम का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करता है। मर्यादा पुरुषोत्तम के जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को रामनवमी का महत्व, श्री राम का जीवन संघर्ष, धर्म व अधर्म की जानकारी व उनके आदर्शो को आत्मसात करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता कराई गई।