सेमीफाइनल में पहले पहुंच चुकी है एमएफए की टीम
रांची। शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में दो सिंतबर को शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के दूसरे दिन का पहला मैच एलकेटी करमटोली लोयो और संत जेवियर्स इंटर कॉलेज मांडर के बीच खेला गया। लोयो ने रोमांचक मुकाबले में संत जेवियर्स को ट्राइब्रेकर में 3-2 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
वहीं अन्य मैचों में खान ब्रदर्श गोरे, मांडर ने एकतरफा मुकाबले में स्टेप अप इंस्टीट्यूट जाम टोली रोड, बेड़ो को 4-0, यूनाइटेड एफसी बीजुलिया पंचायत, रातू ने आदर्श युवा विकास क्लब, महुआजाड़ी को 3-2, एसएस कॉलोनी चांदनीचौक इमरोज टीम, टांगरबसली ने खलखो ब्रदर्श कंजिया को 4-0 गोल से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
वहीं खान ब्रदर्श गोरे ने 3-0 करमटोली और टांगरबसली ने 4-0 गोल से बीजुलिया पंचायत को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। समय नहीं रहने के कारण गोरे व टांगरबसली के बीच का मुकाबला अब पांच सितंबर को होगा।
एमएफए हतिया गोंदा कांके की टीम ने एक सितंबर को ही सेमीफाइल में अपनी जगह बना ली है। तीन सितंबर का उद्घाटन मैच डीजे बैंड मुड़मा व सरना नवयुवक संघ गुड़गुड़जाड़ी, मांडर के बीच खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के सफल संचालन में आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. शकिब (छोटू), पितरुस खलखो, खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो, वाजिद खान (गोरे), संदीप कुजूर, मो. रकीब, मो. अबदुल, नंदलाल केवट, मोहन खलखो, झुमनू उरांव, तारुफ उरांव की सराहनीय भूमिका रही।