बीएयू के फॉरेस्ट्री कॉलेज के छात्रों की ऑनलाइन क्लास और एग्जाम जारी

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची से सटे कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के फॉरेस्ट्री कॉलेज के छात्रों की ऑनलाइन क्लास और एग्जाम निर्बाध चल रहा है। डीन फॉरेस्ट्री डॉ एमएच सिदीक्की ने बताया कि हाल में बीएससी फॉरेस्ट्री अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के सत्र 2020-21 के फर्स्ट सेमेस्टर में नव नामांकित 42 छात्रों की ऑनलाइन क्लास का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। इस कोर्स में सभी छात्र नियमित रूप से क्लास में शामिल हो रहे है। कॉलेज के टीचर्स द्वारा छात्रों को मेल एवं व्हाट्सएप माध्यमों से पाठ्य सामग्री दी जा रही है। टीचर्स द्वारा छात्रों के समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में वर्ष 2018-19 के पांचवें सेमेस्टर और वर्ष 2019-20 के तीसरे  सेमेस्टर में अध्ययनरत 74 छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन मिड टर्म का आयोजन 16 अप्रैल से लिया जा रहा है। इस एग्जाम में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है। अंडर ग्रेजुएट छात्रों का मिड टर्म एग्जाम 24 अप्रैल तक होगी। ऑब्जेक्टिव प्रश्न आधारित यह एग्जाम एक घंटे का है।

सत्र 2017-18 के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के अंतिम वर्ष के आठवें सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का रूरल वर्क एक्सपीरियंस प्रोग्राम (रावे) की शुरुआत ऑनलाइन मोड में की गई है। टीचर्स के मार्गदर्शन में सभी छात्र फील्ड बेस्ड रावे कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।

कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में वर्ष 2018-19 और 2019-20 के सत्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की थ्योरी एवं रिसर्च कोर्स वर्क पूरा हो चुका है। वर्ष 2018-19 के पीजी छात्रों ने थीसिस वर्क पूरा कर लिया है। उनका ऑनलाइन थीसिस सेमिनार लिया जा चुका है। जल्द ही वर्चुअल माध्यम से इन छात्रों का वायवा आयोजित की जाएगी। वर्ष 2019-20 के पीजी छात्रों का ऑनलाइन मोड में क्रेडिट सेमिनार लि‍या जा रहा है। ऑनलाइन माध्यमों से टीचर्स थीसिस कार्य में मार्गदर्शन दे रहे है।

कॉलेज अधीन संचालित यूजीसी मान्यताप्राप्त बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स ऑन हर्बल रिसोर्स टेक्नोलॉजी में पहले, तीसरे एवं पांचवें सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रों का भी मिड टर्म एग्जाम 22 अप्रैल से चल रहा है। सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से एग्जाम में शामिल हो रहे हैं।