दो मोटसाइकिल की टक्कर में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन घायलों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना बोकारो जिले के स्वांग प्रखंड अंतर्गत गोमिया पंचायत के पंसारी टोला के समीप गोमिया तेनु मुख्य सड़क पर घटी।

घटना में घायल गालहोबार निवासी राकेश कुमार, भादवा खेत निवासी निरंजन महली, अजय पासवान की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार होसीर की ओर से आ रही टीवीएस बाइक और विपरीत दिशा से आ रही हीरो होंडा साइन बाइक की आपस में टक्कर हुई। इससे दोनों बाइक में सवार लोग सड़क पर गिर पड़े। एक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।

बताया जाता है कि गोमिया थाना अंतर्गत हजारी पंचायत के गंझुडीह निवासी मिथिलेश कुमार रवि अपने साथी गालहोबार निवासी राकेश कुमार के साथ बोकारो स्टील सिटी परीक्षा देने जा रहा था।