नक्‍सली ने मुखबिर बताकर युवक की गोली मारकर हत्‍या की

झारखंड
Spread the love

चाईबासा। भाकपा माओवादियों ने मुखबिर बताकर डोम चाकी नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल पर शव के पास भाकपा माओवादी संगठन का पर्चा भी मिला। इसमें डोम चाकी को मुखबिर बताकर मौत की सजा देने की बात लिखी हुई है।

यह घटना झारखंड के चाईबासा के सोनुआ थाना क्षेत्र के कुदाबुरु गांव में शनिवार को घटी। एक पर्चा में भाकपा माओवादी संगठन ने डोम चाकी पर आम जनता को धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।