चतरा। झारखंड के टंडवा कोयलांचल में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों ने टंडवा राहम बाईपास रोड पर कोयला लदे दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया। दोनों हाइवा सीसीएल की आम्रपाली से आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के लिए कोयला ढुलाई कार्य में लगी थी। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक बड़ी देर हो चुकी थी।
एक दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने मंगलवार देर रात टंडवा थाना क्षेत्र के राहम बाईपास सड़क में घटना को अंजाम दिया। प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों ने सीसीएल की आम्रपाली परियोजना से कोयला ढुलाई में लगी आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की कोयला लोडेड दो हाइवा को फूका।
टीएसपीसी नक्सली संगठन ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ा। पर्चा के माध्यम से क्षेत्र में काम करने वाले ठेकेदार और कोल कंपनियों को संगठन का आदेश नहीं मानने और स्थानीय को काम में प्राथमिकता नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस पर्चा जब्त कर जांच में जुट गई है। नक्सलियों की धरपकड़ को लेकर क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।