नैंसी सहाय ने ऑब्जर्वर से कहा, सभी के आंख और कान हैं, निष्‍पक्ष तरीके से कार्य का करें निर्वहन

झारखंड
Spread the love

देवघर। उपायुक्‍त नैंसी सहाय ने कहा कि मतगणना को लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके कार्य करने की आवश्यकता है। सभी माइक्रो ऑब्जर्वर के आंख और कान हैं। सभी बेहतर तरीके से अपने कार्य का निर्वहन करें। रिपोर्टिंग का भी कार्य निर्धारित फॉर्मेट में करते हुए मतगणना ड्यूटी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें। वह मधुपुर उपचुनाव की मतगणना को लेकर 27 अप्रैल को सूचना भवन सभागार में आयोजित माइक्रो ऑब्‍जर्वर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रही थी। इस दौरान उपायुक्त ने मतगणना से जुड़ी विस्तृत जानकारी सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को दी।

निष्पक्ष निर्वाचन में माईक्रों आब्जर्वर की भूमिका अहम

उपायुक्त ने कहा कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका चुनाव शुरू होने से लेकर समाप्ति तक रहती है। इसलिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें। मतगणना को लेकर सट्रॉग रूम में आवश्यक सभी एहतियात बरते जायेंगे, ताकि मतगणना से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मियों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। प्रेक्षक ने माइक्रो ऑब्जर्वर को उनके दायित्यों का पूर्ण निर्वहन करने और निर्धारित बिन्दुओं पर ससमय रिपोर्ट भेजने को कहा। वर्तमान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए सभी को सतर्क, सावधान व सुरक्षित रहने को कहा। कोविड नियमों का शत प्रतिशत पालन करते हुए स्वयं के साथ अपने सहयोगियों को भी सुरक्षित रखने की बात कही।

डाक मतपत्र के साथ ईवीएम की गिनती होगी शुरू

प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप डाक मत पत्रों के साथ ईवीएम की गिनती शुरू की जायेगी। आयोग के निर्देश के अनुसार किसी परिस्थिति में पुनर्गणना की स्थिति बनती है तो संपूर्ण प्रक्रिया की पुनः वीडियोग्राफी कराई जाए। इसकी सीडी भविष्य के लिए पृथक से लिफाफे में रखी जाए। इसके अलावे डाक मत पत्रों की गिनती के लिए एक अलग मेज की व्यवस्था की गयी है। तीन हॉल और 21 टेबुलों पर ईवीएम से गिनती शुरू की जायेगी। प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी डाक मत पत्रों की गिनती के साथ-साथ ईवीएम वोटों की गिनती पर समानांतर रूप से नजर रखेंगे।

ईवीएम एवं वीपीपैट मशीनों से जुड़ी जानकारी दी

प्रशिक्षण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलखो, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के रणवीर कुमार सिंह द्वारा माइक्रो आब्जर्वरों को मतगणना से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न जानकारी के अलावा मतगणना को लेकर ईवीएम एवं वीपीपैट मशीनों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।