पुलि‍स और नक्सली संगठन JJMP में मुठभेड़, हथियार बरामद

झारखंड
Spread the love

पलामू। झारखंड में नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) और पुलिस के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई। इस दारौन एके-47 कई हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस सर्च अभियान चला रही है।

जानकारी के मुताबिक पलामू के पांकी थाना क्षेत्र सालिमदीरी जंगल में झारखंड जनमुक्ति परिषद और पलामू पुलिस एवं सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च अभियान में पुलिस ने एक एके 47, नाइन एमएम पिस्टल, बोल्ट रायफल, वायरलेस सेट, मैगजीन, गोली समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त की है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन के सदस्य सालिमदीरी के इलाके में लेवी लेने के लिए जमे हैं। इस सूचना के आलोक में सीआरपीएफ 134 बटालियन और पलामू पुलिस की टीम एंटी नक्सल अभियान शुरू किया था। जवानों के सालमदिरी जंगल पहुंचने पर JJMP ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। जंगल का फायदा उठाकर नक्सली फरार हो गए।