उत्तर प्रदेश। पूर्वांचल का माफिया और विधायक मुख्तार अंसारी को सूबे का बांदा जेल लाया गया। जेल में सिर्फ 2 गाड़िया ही अंदर गई। सुबह 4.31 बजे वे जेल के अंदर पहुंचे। पंजाब के रोपड़ जेल से 6 अप्रैल की दोपहर 2.05 बजे रवाना हुए थे। विधायक को 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा घेरे के बीच मुख़्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से लेकर बांदा जेल पहुंची। करीब 900 किमी की दूरी को यूपी पुलिस ने 14 घंटे 30 मिनट में पूरा किया। सुबह करीब 4.31 बजे मुख्तार अंसारी गेट नंबर 2 से बांदा जेल में दाखिल हुआ। माफिया का अब नया ठिकाना बांदा जिले का बैरक नंबर 15 है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्तार अंसारी को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाया गया था। सफर के दौरान अचानक से 3 बार रूट में भी बदलाव किया गया। कुछ जगहों पर गाड़ी रोकी गई, जिससे कइयों की धड़कनें भी बढ़ीं।
अब अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की सुनवाई अब तेजी से होने वाली है। इस क्रम में साल 2003 में लखनऊ जेल के जेलर और डिप्टी जेलर पर पथराव के मामले में मुख्तार अंसारी पर आरोप तय करने के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट ने 12 अप्रैल को मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में तलब किया है। मुख्तार के अलावा इस मामले में यूसुफ चिश्ती, आलम, कल्लू पंडित और लालजी यादव पर भी आरोप तय होने हैं।