मोतिहारी के गुजरौल में लगी आग, दर्जनभर मवेशी और आधा दर्जन घर खाक

बिहार
Spread the love

मोतिहारी। मोतिहारी के पताही थाना अंतर्गत गुजरौल गांव में आग लगने से लगभग आधा दर्जन से अधिक घर और दर्जनभर मवेशी जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर वहां पहुंचे सीओ नुकसान का आकलन करने में जुटे थे। इसमें लाखों की संपत्ति की क्षति की बात कही जा रही है।

आग कैसे लगी इस बात की जानकारी ग्रामीणों को नहीं है। सभी लोग घर में दोपहर को आराम कर रहे थे तभी अचानक उन्हें घर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। हालांकि शॉर्ट सर्किट अगलगी का कारण माना जा रहा है। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि गांव वालों के लिए आग बुझाना नामुमकिन हो गया।

हालांकि इसकी सूचना तुरंत थाना को दी गई। उसके बाद पताही के सीओ और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका।