दो लाख से ज्‍यादा कोरोना के नये मामले, देश के स्‍मारक 15 मई तक बंद

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने बड़ा फैसला लिया है। उसने अपने तहत आने वाले देश के सभी स्मारकों में पर्यटकों के प्रवेश पर 15 मई तक के लिए रोक लगा दी है। सभी स्मारक एक माह तक बंद रहेंगे। इस संबंध में बृहस्पतिवार देर शाम एएसआइ के निदेशक (स्मारक) एनके पाठक ने आदेश जारी कर दिए। इसमें इन आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू किए जाने की बात कही गई है।

जानकारी हो कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हो गई। 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है।