रांची। झारखंड समेत राजधानी रांची में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की चेन तोड़ने के मकसद से हेमंत सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नाम पर लॉकडाउन की घोषणा की है, लोग मानने को तैयार नहीं हैं। पुलिस को मजबूरन सख्त कदम उठाना पड़ रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के प्रति तय नियम का उल्लंघन कर लोग बेवजह घूमने निकल रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे दस लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर उनका चालान काटा है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी। ट्रैफिक पुलिस का कहना है ये सभी बगैर हेलमेट, बिना मास्क पहने हुए राइड कर रहे थे। पूछने पर घूमने का उचित कारण भी नहीं बता सके। इधर रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा रांचीवासियों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से ही कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सकता है। पुलिसकर्मी शहर भर में आम लोगों की मदद के लिये तैनात हैं, लोग नियमों का पालन करें।