पूर्णिया जिले में बढ़ी लॉकडाउन की अवधि, तीन हफ्ते शनिवार-रविवार को बंद रहेंगी दुकानें

बिहार
Spread the love

पूर्णिया। पूर्णिया जिले में कोविड संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन का दायरा बढ़ा दिया है। अब पूरे जिले में तीन हफ्ते तक शनिवार व रविवार को अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। इससे पहले केवल पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के लिए यह व्यवस्था लागू की गई थी।

प्रशासन के अनुसार 21 अप्रैल से 15 मई तक पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार और रविवार को सभी दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूर्णयता बंद रखने का आदेश दिया गया था। जिले में कोविड 19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने धारा 144 के अधीन 15 मई तक के लिए वीकेंड लॉकडाउन का दायरा बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 15 मई तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूरे जिले के हाट और बाजारों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूर्णयता बंद रखने का आदेश दिया है।