Jharkhand : कक्षा 8 तक अध्‍ययनरत विद्यार्थी अगली कक्षा में होंगे प्रोन्‍नत

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड के स्‍कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के कक्षा 1 से 8 तक अध्‍ययनरत छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्‍नत किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने इस संबंध में 1 अप्रैल को सभी उपायुक्‍तों को पत्र लिखा है।

निदेशक ने अपने पत्र में लिखा है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का कोविड-19 महामारी के आलोक में सुरक्षा कारणों से नियमित कक्षा का संचालन नहीं किया जा सका है। यद्यपि उन्हें पाठ्यपुस्तक एवं अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध करायी गई है। ऑनलाईन माध्यम से विषयवस्तु की जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध करायी गई है।

वर्तमान शैक्षणिक सत्र की समाप्ति के आलोक में छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाने के संबंध में विभागीय स्तर पर निर्णय लिया गया है। इसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाय। कोविड-19 के दिशा-निर्देश का अनुपालन कराते हुए कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का नया/अगली कक्षा में नामांकन कराया जाय।

निदेशक ने पत्र में लिखा है कि अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक मूल्यांकन एवं उनके शैक्षणिक अधिगम स्तर में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश अलग से निर्गत किया जायेगा।