Jharkhand : रांची और जमशेदपुर में पाये गये कोरोना के नये स्‍ट्रेम

झारखंड मुख्य समाचार सेहत
Spread the love

  • वैक्‍सीन के बाद पॉजिटिव पाये जाने वालों का सैंपल भी भेजा जाएगा जांच के लिए

रांची। झारखंड राज्य कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस बीच राज्‍य की राजधानी रांची और जमशेदपुर में कोरोना के नये स्‍ट्रेम मिलने का खुलासा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने वायरस की नई किस्म (New Strain) की पहचान करने के लिए नमूनों को ILS (Institute of Life Sciences), Bhubaneshwar प्रयोगशाला में भेजा था।

जानकारी के मुताबिक 52 Positive संग्रहित आरटी-पीसीआर नमूने को क्षेत्रीय जिनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरी (RGSL), इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (ILS) भुवनेश्वर पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था। 1 जनवरी से 20 मार्च, 2021 तक राज्य के RTPCR प्रयोगशालाओं में Preserved positive RTPCR sample जिनका CT value 25 से कम था, उन सभी नमूनों को रांची रिम्स से 23, MGM Jamshedpur से 18, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज लैब से 4, IRL Itki से 5 और पलामू मेडिकल कॉलेज से 2 samples को 27 मार्च से 2 अप्रैल से बीच Air cargo Ranchi Airport से ILS भुवनेश्वर भेजा गया था। Bhubaneshwar के वैज्ञानिकों द्वारा सभी samples को extraction कर metadata validate करते हुए अन्य राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, पूना, उड़ीसा के साथ 375 सैंपल का Sequencing किया गया।

झारखंड में 52 samples में से 39 samples का Sequencing किया गया, जिसमें से 13 व्यक्तियों में नए किस्म के mutant variant का मामला सामने आया है। 13 व्यक्तियों में नए किस्म के वायरस पाये गये हैं। इनमें 11 रांची और 2 जमशेदपुर से हैं। इन 13 व्यक्तियों में 8 पुरुष और 5 महिला में नए किस्म के यूके स्ट्रेन और डबल वेरिएंट स्ट्रेन की पहचान की गई है।

रांची में 3 (B-1.617 Double variant) और 8 (UK variant), जबकि जमशेदपुर में 1 (B 1.617 Double variant) एवं 1 (UK variant-B.1.1.7) मिला है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अफसरों का कहना है कि सरकार सतर्क है। आने वाले समय में कोविड-19 से मृत्यु होने वाले व्यक्तियों का पॉजिटिव RTPCR samples को Sequencing के लिए samples ILS भेजा जाएगा। Vaccine के बाद Positive वाले संक्रमित के भी samples को ILS भेजे जाने की योजना है, जिससे नये किस्म के वायरस का पता चल सकें। उनके अनुरूप रणनीति बनायी जा सकें।