पांडेयडीह में दो व्‍यक्ति के कोरोना संक्रमित पाये जाने से मचा हड़कंप

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव में दो व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना है। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं। संक्रमण की सूचना के बाद पदाधिकारी गांव पहुंचे। प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार, अंचल अधिकारी द्वारिका बैठा, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी  डॉ राजेश दुबे ने पहुंचकर गांव के आसपास और संक्रमित जगहों को सील कर दिया।

पदाधिकारियो के अनुसार संक्रमित व्यक्ति पिता-पुत्र हैं। इसमें एक दूसरे की उम्र 55 एवं 80 के आसपास बतायी जा रही है। चिकित्सा टीम द्वारा उक्त गांव के लोगों का सैंपल लिया गया। संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 के निर्धारित नियमों का पालन करना आवश्यक है। मास्क का प्रयोग जीवन की सुरक्षा के लिये करें ना कि जुर्माना से बचने के लिए। गांववासी एसडीएम के निर्देशानुसार जारी निषेधाज्ञा का पालन करेंगे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।