कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहीं समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह गुस्से में एक व्यक्ति को धक्का देती नजर आ रही हैं। जया ने आज शिवपुर और हावड़ा में रोड शो किए। दरअसल, राज्यसभा सांसद जया बच्चन चार दिन से पश्चिम बंगाल में हैं और तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में प्रचार कर रही हैं। गुरुवार को भी जया बच्चन ने कई सभाएं और रोड शो किए हैं। खुली जीप में सवार जया के साथ फोटो लेने की भी लोगों में होड़ लग गई। बताया गया कि रोड शो के दौरान एक समर्थक ने बच्चन के वाहन पर चढ़कर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, इस पर जया बच्चन नाराज हो गई और उसको धक्का मार कर उतार दिया। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।