राजस्थान। हज पर जाने वालों को वैक्सीन का दोनों डोज लगाना अनिवार्य है। इससे संबंधित प्रमाण पत्र में उन्होंने अपने पास रखना होगा। सऊदी अरब सरकार के निर्देश के आलोक में राजस्थान राज्य हज कमेटी के प्रशासक जमीन अहमद कुरैशी ने यह जानकारी दी है।
कुरैशी ने कहा कि राज्य के सभी हज यात्रा-2021 के आवेदकों को स्वास्थ्य मंत्रालय, सऊदी अरब सरकार एवं कॉसुलेट जनरल ऑफ इंडिया, जददा के निर्देश के अनुसार सऊदी अरब जाने वाले सभी यात्रियों को रवानगी से पूर्व कोविड-19 से बचाव के लिये वैक्सीन के दोनों डोज लगवाये जाने अति आवश्यक है। मध्य जून से सऊदी अरब के लिये फ्लाइटें जाना शुरू हो जाने की स्थिति में हज यात्रियों को एक वैक्सीन का डोज अभी लगवाने एवं दूसरा डोज हज यात्रा रवानगी से पूर्व लगाकर संबंधित प्रमाण पत्र अपने पास रखना है। हज यात्रा-2021 की रवानगी से पूर्व वैक्सीन के दोनों डोज लगाया जाना अपेक्षित है।
प्रशासक ने यह भी सूचित किया है कि अभी तक सऊदी अरब सरकार द्वारा हज यात्रा-2021 से संबंधित निर्देश जारी नहीं किये गये है। सऊदी अरब सरकार द्वारा हज यात्रा 2021 की स्वीकृति मिलने के बाद कुरो (लाटरी), पासपोर्ट के साथ बीजा लगवाने, हज अदायगी राशि जमा कराने एवं संबंधित अन्य कार्रवाई किया जाना संभव हो सकेगा।