Indian Railway Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए रेलवे में इन पदों पर निकाली वैकेंसी, अभी करें आवेदन

रोजगार
Spread the love

भारतीय रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे के WCR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 30 अप्रैल तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 61 पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021

योग्यता मानदंड: उम्मीदवारों को 8वीं पास होना चाहिए। साथ ही पे लेवल 1 और पे लेवल 2 में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

आयुसीमा: उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और यह परीक्षा 85 अंकों का होगा साथ ही 15 अंकों का मार्क्स उम्मीदवारों के सेवा अनुभव के आधार पर दिया जाएगा।

वेतन: चयनित उम्मीदवारों को वेतन पे लेवल 3 (ग्रेड पेज – 2000) के आधार पर भुगतान किया जाएगा।