ऐसे करेंगे नादानी तो कैसे थमेगी कोरोना की परेशानी

बिहार
Spread the love

बक्सर। बक्सर में कोविड-19 पर जारी सरकारी आदेश की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। लोग अगर ऐसी नादानी करेंगे, तो कोरोना की परेशानी कैसे दूर होगी, यह गहन चिंतनीय विषय है। आस्था और परंपरा के नाम पर बक्सर नगर में धार्मिक कार्यक्रमों, मुंडन संस्कार आदि में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

न सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह न मास्क लगाने की फिक्र, हिन्दू संस्कार मुण्डन समारोह से ले कर गंगा स्नान तक संपन्न कर लोग आराम से चलते बने। बक्सर में एक तरफ जहां जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिले भर में कोरोना के गाइडलाइंस का अनुपालन कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है, वहीं बुधवार को हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम रामरेखा घाट पर पहुंच गया। सुबह से ही किला मैदान में दर्जनों वाहन पार्क होते रहे, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं।