रांची। रांची के रिम्स में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए तत्काल तीन विभागों को कोविड वार्ड में तब्दील करने का आदेश दिया गया है। इसके तहत सुपर स्पेशलिटी कैंपस में कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस और यूरोलॉजी विभाग को तुरंत कोविड वार्ड बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।
इसके बाद इन विभागों में कोरोना के मरीजों को रखकर उनका इलाज किया जाएगा। बता दें कि रिम्स में एडमिट कोरोना मरीजों का आंकड़ा 550 को पार कर गया है। इससे मरीजों को बेड मिलने में परेशानी हो रही थी। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए इन विभागों को कोविड वार्ड में तब्दील किया जा रहा है।