गणपति चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया

झारखंड शिक्षा
Spread the love

गिरिडीह। कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए गणपति चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल पोबी का 9वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। मुखिया नकुल कुमार पासवान, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय, प्राचार्य जनार्दन राय ने केक काटा। ग्रामीणों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक और प्रेरित किया गया।

अतिथियों ने कहा कि मजदूर अन्यत्र प्रदेश से लौट रहे है। प्राथमिकता के तहत जांच कराकर 14 दिन तक किसी से संपर्क में नहीं रहे। अपने घर में ही रहें। सभी ग्रामीणों को कोरोना मुक्त अभियान में सहयोग करने की जरूरत है। जागरुकता, जानकारी, सतर्कता व नियमों का पालन से ही कोरोना को नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें सामुदायिक सहभागिता जरूरी है।

सरकार अपना काम कर रही है। प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। उक्त अवसर पर आनंद कुमार यादव गुड्डू, कमलेश कुमार राम पप्पू, अनिल राय, सुनील राम, राजू ठाकुर, कुलदीप साव आदि मौजूद थे।