रांची। डोरंडा महाविद्यालय, रांची के वाणिज्य विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर निर्मल मिश्रा का निधन 14 अप्रैल, 2021 की रात गुरुनानक अस्पताल में हो गया। वे नवंबर, 2020 को महाविद्यालय से रिटायर हुए थे। प्रोफेसर मिश्र महाविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक और शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी रहे थे।
उनके निधन के समाचार मिलते ही महाविद्यालय परिवार में शोक कल लहर दौड़ गई। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम कुमारी ने कहा कि उनके निधन से शिक्षा जगत में एक अपूरणीय क्षति हुई है। महाविद्यालय पूर्व प्रचार्य डॉ वीएस तिवारी ने कहा कि वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी रहे हैं। वे महाविद्यालय के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते थे।
मिश्र के निधन पर महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुस्ताक अहमद, डॉ संजीव चतुर्वेदी, डॉ सुनील कुमार, डॉ रजनी टोप्पो, डॉ नीलिमा जायसवाल, डॉ लेखा प्रसाद, डॉ मलय भारती, डॉ एम रहमान, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ किरण कुमारी, डॉ मंजू मिंज, रिझु कच्छप सहित कई प्राध्यापकों ने शोक व्यक्त किया है। सभी इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़े हैं।