सीसीएल के कथारा क्षेत्र से रिजेक्‍ट टायर गोदाम में लगी आग

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। सीसीएल के कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग-गोविंदपुर फेज 2 खुली खदान के जीरो प्‍वाइंट स्थित रिजेक्ट टायर गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। आग की भयावह स्थिति को देखकर तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना देकर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। काफी मशक्कत से कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल परियोजना पदाधिकारी परशुराम नायक और महाप्रबंधक एमके पंजाबी घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की विस्तृत जानकारी ली। घटना के संबंध में परियोजना पदाधिकारी परशुराम नायक ने कहा कि‍ समीप के जंगल में किसी ने आग लगा दी है। इसकी चिंगारी उड़कर आ गई होगी, जिससे आग लग गई। उन्होंने कहा की गोदाम में रिजेक्ट टायर रखे हुए थे। बेकार और किसी कार्य के नहीं थे। इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ है।